छिंदवाड़ा पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए ट्रैक्टर बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 70 लाख के वाहन जब्त
छिंदवाड़ा, 02 अक्टूबर 2024: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में थाना जुन्नारदेव और थाना लावाघोघरी पुलिस ने एक संगठित धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रैक्टर और ट्रालियों को धोखाधड़ी से बेचता था। पुलिस ने गिरोह से 13 ट्रैक्टर और ट्रालियों की कुल कीमत करीब 70 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह ट्रैक्टरों को किराए पर लेकर उनके मालिकों से अनुबंध कराता था और बाद में अनुबंध के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रैक्टरों को बेच देता था। गिरोह के सदस्यों ने ट्रैक्टरों के नकली रजिस्ट्रेशन कार्ड और फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें अमरावती, नागपुर और अन्य क्षेत्रों में बेचने का षड्यंत्र रचा।
इस धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर थाना जुन्नारदेव और थाना लावाघोघरी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए राजा डेहरिया, जितेंद्र उर्फ जिटटू भावरकर, शांतराम विश्वकर्मा और मोहित मालवी सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने 13 ट्रैक्टर और ट्रालियां, जिनकी कीमत 70 लाख रुपये है, को फर्जीवाड़ा कर बेचने का प्रयास किया था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 8 ट्रैक्टर इंजन और 5 ट्रालियां बरामद कीं, जिनमें आयशर, स्वराज और महिंद्रा जैसी कंपनियों के ट्रैक्टर शामिल हैं। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और 70 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, जबकि कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जुन्नारदेव निरीक्षक राकेश बघेल, थाना प्रभारी लावाघोघरी निरीक्षक खेमचंद पटले, उप निरीक्षक संजय सोनवानी चौकी प्रभारी डूंगरिया, उप निरीक्षक मिथुन ओसारी चौकी प्रभारी अंबाडा, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे थाना जुन्नरदेव और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस प्रकार के अपराधों के बारे में सतर्क रहें और आरोपियों की जानकारी पुलिस को दें , पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाही से इलाके में राहत का माहौल है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी संतराम विश्वकर्मा की की गिरफ्तारी हेतु जन सहयोग चाहने उचित ईनाम की उद्घोषणा की गई है। मामले में पुलिस टीम को अच्छी कार्यवाही के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।