महात्मा गांधी जयंती पर ग्राम पाओमा में भव्य नशा मुक्ति अभियान का आयोजन
02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर मघ निषेध सप्ताह के तहत थाना देहात क्षेत्र के ग्राम पाओमा में नशा मुक्ति अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी जी. एस. राजपूत ने की, जिन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को नशे की बुरी लत और इसके समाज, परिवार और व्यक्ति पर पड़ने वाले गहरे दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।थाना प्रभारी ने नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक हानियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को प्रेरित किया कि वे नशे से पूरी तरह से दूरी बनाएं और स्वस्थ, सुखी जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों की याद दिलाते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को कमजोर करता है, बल्कि समाज की प्रगति में भी बाधक बनता है।इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने नशे से मुक्त जीवन जीने की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे नशा मुक्त समाज बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जो इस अभियान को और भी सफल और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुई।यह नशा मुक्ति अभियान महात्मा गांधी की स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और समाज सेवा की विचारधारा के अनुरूप आयोजित किया गया, जो नशे जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त कर एक स्वस्थ और समृद्ध समाज की दिशा में प्रेरणा प्रदान करता है। इस आयोजन ने ग्रामीणों में न केवल जागरूकता पैदा की, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत का संदेश भी दिया।