पेसा मोबिलाइजर द्वारा २ अक्टूबर गांधी जयंती एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्राथमिक शाला परिसर में साफ सफाई की गई
October 02, 2024
0
जुन्नारदेव/ग्राम पंचायत बरेलीपार में २ अक्टूबर गांधी जयंती एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्राथमिक शाला परिसर में साफ सफाई की गई उसके पश्चात ग्राम पंचायत भवन में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष मे उनके छायाचित्र पर पूजन अर्जन कर कर शरद कुमार त्रिवेदी शिक्षक द्वारा स्वच्छता से संबंधित गीत प्रस्तुत कर ग्राम सभा का आयोजन किया गया ग्राम सभा में स्वच्छता पखवाड़ा से संबंधित नियमित साफ-सफाई, पेसा मोबिलाइजर महेश उइके द्वारा पेसा कानून पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं जीपीडीपी मनरेगा की कार्य योजना बनाई गई एवं अन्य कार्य योजना पर चर्चा की गई। सहभागी- अनिता इवनाती सरपंच,चंपालाल सरयाम उपसरपंच, शरद कुमार शिवेदी शिक्षक, शंकीराम धुर्वे सचिव, रोजगार सहायक जयराम यदुवंशी, पेसा मोबिलाइजर महेश उइके, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आईटीसी मेंटर्स, पंच एवं समस्त ग्रामवासी।
Tags