जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिन्दवाड़ा/ 22 अक्टूबर 2024/ राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 98 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन करने, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।
कलेक्टर सिंह ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आज ग्राम चारगांव निवासी जुगनिया बाई ने भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने, ग्राम सिंगोड़ी निवासी मोनी वर्मा ने पति की मृत्यु होने पर संबल योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम नांदना निवासी मालती बेलवंशी ने लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने, ग्राम देवरीमाल निवासी श्री पवन वर्मा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत जमा राशि बैंक के माध्यम से दिलाने, माचागोरा के समस्त ग्रामवासियो ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने, ग्राम पंचायत बीजेपानी के सरपंच ने ग्राम की डामर रोड दुरूस्त करने, ग्राम झामटा निवासी कलाबाई जाधव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पंचायत उभेगांव के सरपंच ने ग्राम में मोक्षधाम की बाउंडरीवॉल का निर्माण कार्य कराने, ग्राम देवरीकला निवासी मीरा यादव ने पति की मृत्यु उपरांत प्रधानमंत्री बीमा योजना की राशि दिलाने, ग्राम दातलावाडी निवासी अजय कुमार तिवारी ने भूमि पट्टा दिलाने, ग्राम सारसवाड़ा निवासी श्यामलता साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, छिंदवाड़ा नगर की शांति कॉलोनी निवासी नीलिमा शर्मा ने जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटाने, लोनिया करबल निवासी भगवानदास सोनी ने राशन दिलाने, मालवीय नगर वार्ड नंबर-28 के अजय मालवीय ने वार्ड में अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एडीएम के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, एसडीएम सुधीर जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।