डुंगरिया चौकी के अंतर्गत आने वाले कोल्हिया के जंगल में एक फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। मृतक की पहचान अमरवाड़ा निवासी के रूप में की गई है, जो पिछले दो दिनों से लापता था। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
मृतक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी। पुलिस के अनुसार, मृतक वसूली का कार्य करता था और गांव के विभिन्न हिस्सों में फाइनेंस कंपनी के बकायेदारों से पैसे इकट्ठा करता था। अंतिम बार उसे जंगल के पास देखा गया था, जिसके बाद से वह लापता हो गया था।
लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है ताकि हत्या के कारणों और परिस्थितियों की गहन जांच की जा सके। प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। मामले की तफ्तीश में तेजी लाने के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
इस घटना से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की कोशिश में जुटी हुई है।