. जुन्नारदेव पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोर गिरोह पकड़ा, घरेलू सामान बरामद
जुन्नारदेव पुलिस ने किया घरेलू चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा - जुन्नारदेव थाना पुलिस और चौकी डुंगरिया पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी किया हुआ घरेलू सामान बरामद किया है। यह मामला फरियादी मो. युसूफ कुरैशी पिता मो. नाजीम कुरैशी निवासी डुंगरिया नं. 03, थाना जुन्नारदेव द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर सामने आया।
घटना का विवरण: फरियादी ने 07 अक्टूबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर में 26 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 के बीच अज्ञात चोरों ने पीछे के दरवाजे का कुंदा उखाड़कर प्रवेश किया और घर से पुरानी वाशिंग मशीन, घरेलू बर्तन, गैस चूल्हा और कपड़े सहित अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया। इस शिकायत पर थाना जुन्नारदेव में अपराध क्रमांक 367/2024 धारा 331(4), 305(ए) B.N.S. के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी: जुन्नारदेव और डुंगरिया चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिशान अंसारी (22 वर्ष) निवासी ग्राम कोल्हिया, लक्की सिंगमारे (18 वर्ष) निवासी डुंगरिया नं. 03 और सत्यम विश्वकर्मा उर्फ आलू (23 वर्ष) निवासी डुंगरिया नं. 04 को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया सारा घरेलू सामान बरामद किया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
जांच जारी: पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह का और कोई सदस्य शामिल है या नहीं, और क्या उन्होंने अन्य घटनाओं में भी इसी तरह की चोरी की है।
जुन्नारदेव पुलिस की इस सफलता से स्थानीय निवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।