छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मोनिका बिसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एएनसी रजिस्ट्रेशन और एनीमिया पर विशेष ध्यान- कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में एएनसी रजिस्ट्रेशन और एनीमिया की पहचान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं में एनीमिया के मामलों का प्राथमिकता से पता लगाया जाए और इसके इलाज में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
डेंगू और अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा- बैठक में टीकाकरण, परिवार कल्याण, आरबीएसके, क्षय उन्मूलन, अंधत्व निवारण, मलेरिया एवं डेंगू नियंत्रण जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष रूप से डेंगू पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई और इससे निपटने के लिए सक्रिय उपाय अपनाने के निर्देश दिए।
गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग पर जोर- बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को संयुक्त रूप से काम करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी गर्भवती महिलाओं की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। इस मॉनिटरिंग के अंतर्गत उनकी स्वास्थ्य जांच, पोषण स्थिति और एनीमिया की पहचान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि समय पर उचित देखभाल सुनिश्चित की जा सके।
महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं पर जोर-बैठक में पोषण ट्रैकर के डेटा को नियमित रूप से अपडेट करने और महिलाओं व बच्चों की पोषण स्थिति पर ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना और समेकित बाल संरक्षण योजना की भी समीक्षा की गई, ताकि इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को उचित सेवाएं प्रदान की जा सकें।