(छिंदवाड़ा) – हर्रई से पांडुपिपरिया तक बन रही 72 किमी लंबी सड़क निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पांडुपिपरिया ग्राम पंचायत की सरपंच जूली भारती ने सांसद और अमरवाड़ा विधायक को पत्र लिखकर निर्माण कार्य में धांधली और अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं।
सार्वजनिक निर्माण में अनियमितता की सबसे प्रमुख शिकायत पांडुपिपरिया तिराहे पर हो रही है, जहां अतिक्रमण की समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक व्यापारी और निर्माण कंपनी के कर्मचारी के बीच लाखों रुपये के लेनदेन की चर्चा भी जोरों पर है। पुलिया के निर्माण में जहां 8 पाइप लगाए जाने थे, दुकान बचाने के लिए पैसे लेकर 7 पाइप ही डाले गए हैं।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि हर्रई तक की सड़क निर्माण प्रक्रिया के दौरान तिराहे की पुलिया, सड़क और नाली निर्माण का काम मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है। यह क्षेत्र पातालकोट जैसे प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल से जुड़ा हुआ है, जहां पर्यटकों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है। सरपंच जूली भारती ने सांसद विवेक बंटी साहू और अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह को लिखे पत्र के माध्यम से गुणवत्ता मानकों का पालन करने की मांग की है। उन्होंने जिला कलेक्टर, एसडीएम, और तहसीलदार सहित सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भी पत्र भेजा है।