जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिन्दवाड़ा/21 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार विस्तृत चर्चा करते हुए समय सीमा में लंबित मामलों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, सीएम कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों का विश्लेषण किया गया। कलेक्टर सिंह ने इन सभी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि समय सीमा के भीतर सभी शिकायतों और मामलों का निपटारा हो सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी संबंधित विभाग समय-सीमा में अपेक्षित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने वन अधिकार धारकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ दिए जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान की समीक्षा की गई। इस अभियान के तहत उन गांवों का चयन किया गया है जिनकी जनसंख्या 500 या उससे अधिक है और जिनमें कम से कम 50 प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत पी.राजोदिया, उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।