तीन माह से नही हुआ वेतन अतिथि शिक्षको में निराशा, मुख्यमंत्री की घोषणाओं का भी नहीं हुआ असर
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षको का तीन माह से वेतन न होने से अतिथि शिक्षको ने नाराजगी जताई है। दिवाली जैसे पर्व पर अतिथि शिक्षको का वेतन न होने से अतिथि शिक्षक परेशान है, वही परिवार के भरण पोषण एवम जीविका का संकट अतिथि शिक्षको पर मंडरा रहा है। गौरतलब है की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आदेशानुसार सभी नियमित, अस्थाई, स्थाई कर्मचारियों का वेतन दीपावली पूर्व किया जाना था परन्तु आज तक की तारीख में जुन्नारदेव विकासखंड में अतिथि शिक्षकों का वेतन नहीं हो पाया है। जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके द्वारा भी कलेक्टर को अतिथि शिक्षकों के वेतन को लेकर पत्र लिखा गया था, परंतु इस स्थिति में भी अतिथि शिक्षकों का वेतन न हो पाना असमंजस की स्थिति पैदा करता है, आसपास के सभी जिलों एवं विकासखंडो में अतिथि शिक्षकों का वेतन हो चुका है केवल जुन्नारदेव विकासखंड के 700 से अधिक अतिथि शिक्षक को को वेतन प्राप्त होना शेष है। धनतेरस के बाद दीपावली जैसा बड़ा त्योहार भी सूना रहने के पूरे आसार है।
इनका कहना है --- हमारे द्वारा 28 अक्टूबर को ही अतिथि शिक्षकों का वेतन ट्रेजरी में लगा दिया गया था जहां से वेतन क्लियर होने की बात भी पता चली है।
ओपी जोशी
विकासखंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव