भोपाल मुख्यालय एवं छिंदवाड़ा जिला पुलिस का सफल अभियान
.
. जुन्नारदेव पुलिस का अभियान सफल: नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार पर कसा शिकंजा
. छिंदवाड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: एक लाख रुपए का गांजा जब्त, आरोपी महिला हिरासत में
छिंदवाड़ा (म.प्र.) - पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार और छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के नेतृत्व में 'ऑपरेशन प्रहार' मुहिम के तहत नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को थाना प्रभारी जुन्नारदेव श्री राकेश बघेल और उनकी टीम ने एक महिला तस्कर को 4.958 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
घटना विवरण:
सूचना के अनुसार, एक महिला डारेक्टर बंगला (WCL) के सामने ग्राउंड में रेलवे पटरी के पास गांजा लेकर किसी ग्राहक को बेचने वाली थी। थाना प्रभारी श्री राकेश बघेल ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार योजना बनाई और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी उर्मिला धुर्वे (42 वर्ष) को गांजा के पांच पैकेटों के साथ पकड़ा। जप्त किया गया गांजा 4.958 किलो (कीमत करीब एक लाख रुपये) बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 388/2024 धारा 8/20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
1. वर्ष 2017 में जुन्नारदेव थाने में धारा 363, 372 भादंवि के तहत अपराध।
2. वर्ष 2023 में कोतवाली थाना छिंदवाड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल के साथ उप निरीक्षक संजय सोनवानी, मुकेश डोंगरे, पूनम उईके, मिथुन ओसारी सहित पुलिस टीम के सदस्यों की अहम भूमिका रही। साइबर सेल से भी नितिन रघुवंशी एवं आदित्य रघुवंशी ने विशेष योगदान दिया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस सफलता पर टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।