जनपद पंचायत जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत बानाबेहरा में पेसा एक्ट नवीन ग्रामसभा के लिए हुआ प्रस्ताव पारित
जनपद पंचायत जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत बानाबेहरा के अंतर्गत ग्राम बिछुआ के मजरे टोला नांदगाँव में पेसा एक्ट नवीन ग्रामसभा के लिए हुआ प्रस्ताव पारित जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जनपद पंचायत जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत बानाबेहरा में पेसा एक्ट नवीन ग्रामसभा के लिए हुआ प्रस्ताव पारित जिसमे जनपद पंचायत जुन्नारदेव से माननीय, सम्माननीय पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक अधिकारी चंद्रभान उइके जी, सरपंच मनीराम नर्रे जी , सचिव रविन्द साहू, ग्राम रोजगार सहायक संजू प्रजापति, नवनिर्वाचित पेसा एक्ट ग्राम सभा अध्यक्ष कमल लोबो, पेसा मोबीलाइज़र किरण नर्रे कि उपस्थिति में आज ग्राम बिछुआ के मजरा/टोला नांदढाना में सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमे हमारे ब्लॉक समन्वयक चंद्रभान उइके जी द्वारा पेसा क़ानून व नजरी नक्शा के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एंव लोगो को पेसा कानून के बारे में बताया गया, लोगो को उनके संवैधानिक अधिकार, जल, जंगल, जमीन के अधिकार पर चर्चा की गई, जिसमे लोगो ने भी प्रत्यक्ष रूप से कई सारे अधिकार जाने व समझें व शासन के जनकल्याण कारी योजनाओ पर चर्चा किया गया, ब्लॉक समन्वयक द्वारा अनेक विषयो पर चर्चा की गई एंव पेसा एक्ट नवीन ग्रामसभा बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया जिसे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा। ग्रामसभा में ब्लॉक समन्वयक महोदय, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामसभा अध्यक्ष, पेसा मोबीलाइज़र, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंच, मेट, बानाबेहरा सेक्टर के पेसा मोबीलाइज़र साथी, पेसा मोबीलाइज़र संघ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार उइके, पेसा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश भलावी एंव ग्रामवासियो की उपस्थिति रही।