मुसाफिर दर्ज करने की मांग थाना प्रभारी से की मुलाकात
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता छिंदवाड़ा :- नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बिट्टू विवेक मंडराह ने बताया कि आये दिन शहर में मुसाफिरो की संख्या में वृद्धि हो रही और जो बिना पहचान के शहर में आ रहे है और यहा वे रह रहे है । जिस तरह शहर बढ़ रहा है उसे देखते हुए इनकी पूछताछ और जानकारी लेना आवश्यक है । शहर में विभिन्न मकानों पर किराए से रह रहे लोगो की भी जानकारी ली जानी चाहिए ताकि संदिग्धों की आसानी से पहचान की जा सके ताकि भविष्य में किसी भी तरह की बड़ी घटना को रोका जा सके । इस संदर्भ पर थाना प्रभारी ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर मुख्यरूप से अंकित तिवारी, आनंद गौहर, लकी पाल, राम मोहन, सूर्यवंशी, राहुल भट्ट, कुणाल पाल, नितिन राउत, मोहित बुनकर, समीर उइके, मन्नू, सौरभ सूर्यवंशी, अनमोल वर्मा, अमन, नीरज, आशुतोष, मुकुल साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
भवदीय