काँग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसजनों का विधायक ने किया सम्मान
जुन्नारदेव :- सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर हमें आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और सादगी एवं ईमानदारी के प्रतीक देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर जुन्नारदेव काँग्रेस परिवार ने स्थानीय गाँधी चौक पर विधायक सुनील उईके एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में देश की दोनों महान विभूतियों की आजादी के आंदोलन में अमूल्य योगदान एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में उनके योगदान के लिये याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। सर्वप्रथम गाँधी शास्त्री के चित्र का पूजन कर माल्यार्पण किया गया एवं गाँधी जी की आदमकद प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। तदोपरान्त गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना कर उनके प्रिय भजनों का गायन कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
इसके पश्चात विधायक श्री उईके के द्वारा स्थानीय काँग्रेस कार्यलय में वरिष्ठ काँग्रेसी अरुण विश्वकर्मा, सुरेंद्र झाम एवं कोमल माहोरे का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक सुनील उईके के साथ ब्लॉक काँग्रेस, महिला काँग्रेस, सेवादल युवा काँग्रेस, काँग्रेस एससी, एसटी प्रकोष्ठ, इण्टुक यूनियन के पदाधिकारी, पार्षदगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।