जुन्नारदेव, 2 अक्टूबर: भारतीय स्टेट बैंक, शाखा जुन्नारदेव में आज गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे हुई, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्रों पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक उत्तम बाविसटाले, बैंक के समस्त स्टाफ सदस्य एवं जुन्नारदेव के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक उत्तम बाविसटाले ने महात्मा गांधी के विचारों और उनके स्वच्छता के संदेश पर प्रकाश डालते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें स्वच्छता और सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाया, जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।" इसके साथ ही लाल बहादुर शास्त्री के योगदान का उल्लेख करते हुए उनके प्रसिद्ध नारे "जय जवान, जय किसान" की महत्ता पर भी जोर दिया।इसके बाद बैंक परिसर की सफाई का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के सभी कर्मचारियों और उपस्थित नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस सफाई अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश फैलाने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम का समापन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर चर्चा के साथ हुआ, जिसमें दोनों महान नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर जुन्नारदेव के नागरिकों ने भी महात्मा गांधी और शास्त्री जी के योगदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।