13 नवंबर को वरिष्ठ अधिकारियों के दौरे के बहाने से स्थगित की गई ग्राम सभा
तामिया, छिंदवाड़ा।
तामिया जनपद पंचायत अंतर्गत तामिया ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक का चौथी बार निरस्त होना जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के लिए चिंता का कारण बन गया है। जानकारी के अनुसार, पहली बार 2 अक्टूबर, फिर 5 अक्टूबर और उसके बाद 16 अक्टूबर को निर्धारित ग्राम सभा को निरस्त किया गया था। अब 13 नवंबर को फिर से ग्राम सभा का आयोजन रखा गया था, जिसमें सभी वार्ड पंच, उपसरपंच और कई ग्रामीण उपस्थित थे, लेकिन पंचायत कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दौरे का हवाला देकर सभा को निरस्त कर दिया गया। इसके चलते जनता में भारी आक्रोश देखा गया।
13 नवंबर की ग्राम सभा की बैठक में तामिया के समस्त वार्ड पंच, ग्रामीण नेता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हुए। लेकिन सरपंच, सचिव, और सहायक सचिव सहित कोई भी पंचायत कर्मचारी सभा में उपस्थित नहीं था। बताया गया कि पंचायत के कर्मचारी पातालकोट गए हुए हैं, जबकि यह जानकारी भी सही नहीं पाई गई। पंचायत के सदस्यों द्वारा जनपद पंचायत सीईओ से बात की गई, जिन्होंने बताया कि उन्हें इस बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है और अगले ग्राम सभा का आयोजन 15 नवंबर को होना है। इस स्थिति से लोगों में रोष व्याप्त है और लगातार हो रही निरस्ती के कारण ग्राम सभा के उद्देश्य पर सवाल उठने लगे हैं।
तामिया पंचायत में निर्माण कार्यों में भी अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही हैं। जनता द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि पंचायत ने बाजार ग्राउंड में शौचालय और पानी टंकी का निर्माण अत्यंत घटिया तरीके से किया है। इस कार्य के लिए पंचायत द्वारा ₹400,000 की राशि निकाली गई, जबकि स्थानीय लोगों का मानना है कि इस कार्य में केवल ₹50,000 से ₹60,000 तक का खर्च होना चाहिए था। इस संबंध में कई लोगों ने 181 में भी शिकायत दर्ज कराई है।
जनता की मांग: जांच हो, और अगली ग्राम सभा में समस्त जानकारी प्रस्तुत की जाए
तामिया पंचायत के लोगों का कहना है कि बार-बार ग्राम सभा को निरस्त करने के पीछे पंचायत द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का सही विवरण जनता को न देना एक बड़ा कारण है। वे चाहते हैं कि आगामी ग्राम सभा में आय-व्यय का ब्यौरा और सभी निर्माण कार्यों की जानकारी पारदर्शी रूप से दी जाए।

