अमरवाड़ा | ग्राम पंचायत रिछेड़ा में अवैध शराब की दुकानें (कुछिया) बंद कराने को लेकर सरपंच और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। सोमवार को थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे को भेजे पत्र में बताया गया कि रिछेड़ा गांव में 7-8 अवैध शराब दुकानें खुलेआम संचालित हो रही हैं। बिना किसी डर के कुछिया संचालक शराब की बिक्री कर रहे हैं, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब के कारण युवा वर्ग इसकी लत में पड़कर चोरी, लड़ाई जैसे अपराधों में शामिल हो रहे हैं, जिससे गांव में असुरक्षा और तनाव का माहौल है। ग्रामवासियों ने मांग की है कि थाना प्रभारी जल्द से जल्द अवैध शराब बिक्री पर ठोस कार्यवाही करें। सरपंच और ग्रामीणों ने अवैध शराब बेचने वालों की सूची भी थाना प्रभारी को सौंपी है और तत्काल इन दुकानों को बंद कर गांव को नशे के प्रकोप से मुक्त कराने की अपील की है।

