कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी 160 आवेदकों की समस्यायें
छिन्दवाड़ा/ / राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 160 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन करने, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।
कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आज तहसील हर्रई निवासी श्री नर्मदा प्रसाद पिता तुलसीराम लखेरा जो श्रवण बाधित दिव्यांग हैं, द्वारा दिये गये आवेदन पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उन्हें डिजिटल कान की मशीन प्रदान की गई। डिजिटल कान की मशीन पाकर श्रवण बाधित दिव्यांग श्री नर्मदा प्रसाद ने अपनी खुशी जाहिर की और कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम मेहगोरा निवासी श्रीमती राजकुमारी वर्मा ने डूब क्षेत्र भूमि एवं फसल नुकसान का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम उपली निवासी श्रीमती बजारी मेहलवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम रानीकामठ के ग्रामवासियों ने ग्राम में बिजली सुधार कराने, ग्राम सेमरटोला की ग्राम पंचायत अम्बाझिरकला के ग्रामवासियों ने विद्युत लाईन का विस्तार कर कृषि पम्प कनेक्शन दिलाने, ग्राम खैरीतायगांव की सुश्री सरिता बाजनघाटे ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, ग्राम कोल्हिया निवासी श्रीमती अंजुम अंसारी ने पति की मृत्यु उपरांत संबल योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम नंदौरा के श्री भैयालाल ने भूमि का सीमांकन करने, छिंदवाड़ा नगर के खिरका मोहल्ला की सुश्री निशा झा ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, ग्राम अजनिया के रहवासियों ने मोक्षधाम के लिये शासन से भूमि आवंटन कराने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम श्री सुधीर जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल कुमार पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।

