घटना का विवरण:
दिनांक 17 नवंबर 2024 को ग्राम सकरूटोला के पास बिनेकीढाना रोड पर स्थित जगराम वर्मा के खेत में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक की पहचान सेवकराम वर्मा निवासी ग्राम चिखलीवाला ने अपनी 19 वर्षीय बेटी श्रीमती शिवानी वर्मा के रूप में की। शिवानी का विवाह इसी वर्ष अप्रैल में ग्राम ढाबासुखारी निवासी भगवत वर्मा से हुआ था।
प्रथम दृष्टया मृतिका के गले में चोट और नाक-मुंह से खून के निशान से हत्या की संभावना जताई गई। पुलिस ने सेवकराम वर्मा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 729/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच और खुलासा:
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह के निर्देश पर एसडीओपी रवींद्र मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सायबर सेल और स्थानीय मुखबिर तंत्र की मदद से जांच में पाया गया कि मृतिका अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी थी और गांव के अन्य युवक से भी उसके संबंध थे।
इस बात से नाराज प्रेमी ने अपने संबंधी कृपाराम उर्फ कमलनाथ वर्मा के साथ मिलकर शिवानी को 16 नवंबर की रात मोटरसाइकिल पर सुनसान जगह ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बिनेकीढाना रोड पर फेंक दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
कृपाराम उर्फ कमलनाथ वर्मा (36 वर्ष), निवासी ग्राम चिखलीवाला, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मृतिका के प्रेमी और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सराहनीय योगदान:
इस केस को सुलझाने में थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे, उपनिरीक्षक दीपा ठाकुर, राघवेंद्र उपाध्याय, सउनि रजनीश सोनी, द्वारका पाल, आरक्षक राजेंद्र बघेल, अभिषेक बघेल, संदीप भलावी, और सायबर सेल के आरक्षक आदित्य रघुवंशी का विशेष योगदान रहा।
पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई अपराध के खिलाफ उसकी सख्त प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

