जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता आज जुन्नारदेव के विधायक/ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का जन्मदिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर, विधायक सुनील उईके की प्रमुख उपस्थिति में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत कमलनाथ जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना से की गई। इसके बाद फटाकों और बाजे-गाजे के साथ हर्षोल्लास में केक काटा गया। इस विशेष अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनों के बीच मिष्ठान्न का वितरण भी किया गया, जिससे सभी में एक खास उत्साह और उमंग देखने को मिली।
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता कमलनाथ जी के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्थन व्यक्त किया। सभी ने मिलकर एकजुटता और संगठन की मजबूती के लिए संकल्प लिया, जिससे भविष्य में कांग्रेस पार्टी को और सशक्त बनाया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति अपने स्नेह और समर्थन को प्रकट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

