छिन्दवाड़ा/18 नवम्बर 2024/ विभाग द्वारा संचालित भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अन्तर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्यों के विरूद्ध बैंकों में पर्याप्त संख्या में ऋण प्रकरण प्रस्तुत करने आदेशित किया गया है। साथ ही कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा प्रगति से नाराजगी के चलते विकासखण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया है। परन्तु अवलोकन में आ रहा है कि कुछ अधीक्षक/अधीक्षिकाओं के द्वारा ही प्रकरण बनाने में रूचि ली जाकर आवंटित बैंक में प्रकरण सम्मिट किये गये है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि चूँकि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना से लाभान्वित कराया जाना है। जिसका लेख विगत दिवस सम्पन्न भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के दौरान छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू एवं कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उद्बोधन के दौरान किया गया
है।
बैकों को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध जिन बैंकों में प्रकरणों की आवश्यकता है, के अनुसार संशोधित लक्ष्य आवंटन सूची जनजातीय कार्य विभाग के समस्त आश्रम/छात्रावास के अधीक्षक/अधीक्षिकाओं की ओर प्रेषित की जा रही है। चूँकि वित्तीय वर्ष का नवम्बर माह समाप्ति की ओर है और कलेक्टर श्री सिंह द्वारा योजनाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है। इस संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री मरकाम द्वारा जनजातीय कार्य विभाग के समस्त आश्रम/छात्रावास के अधीक्षक/अधीक्षिकाओं को निर्देश दिये गये है कि प्राथमिकता के आधार पर तत्काल 3 दिवस के भीतर बैंकों में प्रकरण लगाना सुनिश्चित करेंगे।

