भोपाल: थाना एमपी नगर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नकली पुलिस वाले को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम आनंद सेन (वर्तमान निवासी अशोका गार्डन क्षेत्र) बताया जा रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को डरा-धमकाकर पैसे वसूल रहा है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की, तो उसकी हकीकत सामने आ गई। आरोपी ने गिड़गिड़ाते हुए कबूल किया कि वह नकली पुलिस वाला है।
आरोपी का तरीका
पुलिस जांच में सामने आया कि आनंद सेन पुलिस की गाड़ियों के आसपास खड़ा होकर फोटो खिंचवाता था और खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को धमकाता था। आरोपी के पास विभिन्न प्रकार की पुलिस की वर्दियां भी बरामद हुई हैं।
अन्य मामलों में भी शक
पुलिस को जानकारी मिली है कि छतरपुर जिले में भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस अब आरोपी के खातों और उसकी गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।
आरोपी को जेल भेजा गया
आरोपी आनंद सेन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एमपी नगर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने किन-किन लोगों को ठगा है और उसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी ने इस व्यक्ति को नकली पुलिस बनकर ठगा है, तो वह तुरंत एमपी नगर थाने में संपर्क करें।

