छिंदवाड़ा जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई
छिंदवाड़ा जिले में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी, विक्रय और भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाड़ा, श्री रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अमरवाड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की।
दिनांक 16-17 नवंबर 2024 की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम सकरवाड़ा स्थित सकरवाड़ा डेम के पास घेराबंदी कर आरोपी नीलेश उर्फ अभिषेक (पिता मनोज उइके, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15, एकलव्य कॉलेज के पास, अमरवाड़ा) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 15-15 लीटर की चार जरीकेन में कुल 60 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6,000 है।
गिरफ्तार आरोपी:
नाम: नीलेश उर्फ अभिषेक उइके
पिता का नाम: मनोज उइके
उम्र: 22 वर्ष
निवास: वार्ड नं. 15, एकलव्य कॉलेज के पास, अमरवाड़ा
जप्त संपत्ति:
60 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब
कुल कीमत: ₹6,000
अपराध क्रमांक एवं धारा:
अपराध क्रमांक: 726/24
धारा: 34(2), आबकारी अधिनियम
सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे, उपनिरीक्षक विजेंद्र मार्को, आरक्षक नरेंद्र सनोडिया और श्याम साहू की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है।

