श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ रहा भक्तों का जन सैलाब
जुन्नारदेव से मोनू मालवीय संवादाता----- नगर के वार्ड क्रमांक 2 अंशिका लाॅन में बडोनिया परिवार द्वारा आयोजित की गई भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत आचार्य पंडित शुभम कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम द्वारा भागवत कथा के दूसरे दिन 17 नवंबर को मानव जीवन क्या है और इसका लक्ष्य क्या होना चाहिए का बखान किया जिसमें एकमात्र लक्ष्य भगवत प्राप्ति को ही माना गया है की जानकारी दी गई साथ ही भगवान के 24 अवतारों की कथा का बखान किया गया। कृष्णद्वेपायन वेदव्यास चरित्र परीक्षित परीक्षित जन्म की कथा का बखान किया गया। साथ ही सुखदेव महाराज का सुबह आगमन परीक्षित द्वारा उनका पूजन वंदन की कथा भी इस दौरान सुनाई गई, अंत में महा आरती और प्रसाद वितरण के साथ दूसरे दिन की कथा का समापन किया गया कथा को सुनने के लिए भारी संख्या में नगर सहित ग्रामीण अंचल के श्रद्धालु उपस्थित रहे।

