श्री रविदास मां काली पूजा उत्सव समिति के तत्वाधान में विशाल इनामी श्री राम सत्ता प्रतियोगिता का समापन
राधा कृष्ण मंडल डोरली में जीता प्रथम पुरस्कार
जुन्नारदेव ------ कोयलांचल में माता महाकाली की प्रतिमा स्थापना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दीपावली की मध्य रात्रि में की गई थी इसके उपरांत समूचे कोयलांचल क्षेत्र में काली उत्सव की धूम मची हुई है। इसी कड़ी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जुन्नारदेव क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में श्री मां काली पूजा उत्सव समिति के तत्वाधान विशाल इनामी श्री राम सत्ता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण आंचल की मंडलों के साथ-साथ नगरी क्षेत्र की मंडलों ने भाग लिया। 24 घंटे तक श्री राम सत्ता कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें मंडलों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत एवं माता गीत गायन की प्रस्तुति दी इसके साथ ही मंडलों को पुरस्कार भी वितरित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार राधा कृष्ण मंडल डोरली, द्वितीय पुरस्कार गिरिजा मंडल जापुदाना एवं तृतीय पुरस्कार न्यू गणेश मंडल बिलावर कला व सभी मंडलों को कमेटी की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सत्ता समाप्ति के पश्चात यज्ञ की अग्नि में वार्ड वासियों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों ने पूर्णाहुति डाली इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों का जन सैलाब भंडारे का प्रसाद प्राप्त करने के लिए उमड़ा। देर रात्रि तक विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में माता के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कल रविवार 10 नवंबर को माता महाकाली की जल बिहार यात्रा दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी।

