ग्राम पंचायत तेलीवट के वार्ड नंबर 7 में नल-जल योजना की पाइप लाइन कई दिनों से फूटी हुई है, जिससे सड़क पर पानी बह रहा है और जगह-जगह गड्ढों में पानी भरकर जमा हो गया है। इस ठहरे हुए पानी में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। वार्ड के लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं और उन्होंने कई बार सरपंच व पंचायत सचिव से पाइप लाइन की मरम्मत करवाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन की खराबी के बारे में कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हालात ये हैं कि पानी के बहाव के कारण सड़कें जर्जर हो रही हैं और लोगों के चलने-फिरने में भी दिक्कतें आ रही हैं।
वार्ड के निवासी बताते हैं कि पंचायत द्वारा अनदेखी किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। ठहरे हुए पानी में मच्छरों की तादाद तेजी से बढ़ रही है, जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का डर है। कई परिवार अपने बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, लेकिन पंचायत द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पाइप लाइन की मरम्मत नहीं करवाई गई, तो वे उच्च अधिकारियों से इस विषय पर हस्तक्षेप की मांग करेंगे।

