उज्जैन: सकल पंच साहू समाज द्वारा उज्जैन में आयोजित प्रदेश स्तरीय सामाजिक आयोजन में अखिल भारतीय तेली महासभा, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री राधे श्याम आस्तोलिया ने सागर जिले के पत्रकार श्रीराम साहू को प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। श्रीराम साहू की नियुक्ति पर समाज के प्रमुखों और समाजजनों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
इस आयोजन में उज्जैन साहू समाज के अध्यक्ष श्री महेश साहू ने सहभागिता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और समाज के लिए श्रीराम साहू के योगदान की सराहना की। यह नियुक्ति साहू समाज के मध्य प्रदेश के कार्यों में एक नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करने का एक प्रयास है, जो समाज को मीडिया के माध्यम से व्यापक पहचान दिलाने में सहायक साबित होगी।

