छिंदवाड़ा ।जिले के प्रभारी मंत्री महोदय का आगमन जिले में हर्षोल्लास के साथ हुआ। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैतूल बॉर्डर पर पहुंचकर प्रभारी मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों और प्रशासनिक कर्मचारियों की उपस्थिति रही। पुलिस अधीक्षक ने मंत्री महोदय को जिले में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी भी दी। प्रभारी मंत्री ने इस स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए जिले में विकास और प्रशासनिक सुदृढ़ता के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मंत्री महोदय का स्वागत किया। यह भव्य स्वागत जिले की प्रगति और जनसेवा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

