दिनांक 9 नवंबर 2024 को शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तामिया में जनशिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान और मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 11 माध्यमिक शालाओं में से 7 शालाओं के कुल 35 छात्र-छात्राओं ने गणित, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित आकर्षक और सृजनात्मक मॉडलों का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन संकुल प्राचार्य श्रीमती हेमलता दुफारे ने फीता काटकर किया। जनशिक्षा केंद्र प्रभारी श्री बी.एल. मंडराह ने सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए उपस्थित जनसमूह को प्रदर्शनी का अवलोकन करने हेतु आमंत्रित किया।
मॉडल्स का मूल्यांकन वरिष्ठ शिक्षक श्री दीपक राऊत, श्रीमती बख्शी, और श्रीमती डेहरिया द्वारा किया गया। जनशिक्षक श्री संजय डेहरिया और श्री सेवाराम लिल्हारे ने प्रदर्शनी कक्ष का सुंदर प्रबंधन एवं संयोजन किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार भी प्रदान किया गया।
इस प्रदर्शनी में मॉडल के अतिरिक्त सोलो सॉन्ग, स्वरचित कविता और विचार गोष्ठी का आयोजन भी हुआ। विचार गोष्ठी में मोटे अनाज, विशेषकर बाजरा के उपयोग और लाभ पर चर्चा की गई। इस विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित मॉडल्स और प्रतिभागी आगामी विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी सृजनात्मक कला का पुनः प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शनी का आयोजन कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए भी किया गया था, लेकिन खेद का विषय रहा कि इन कक्षाओं के संस्थाप्रमुखों और शिक्षकों की रुचि के अभाव में कई प्रतिभाशाली छात्र इस अवसर से वंचित रह गए। इस अवसर पर अन्य संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।

