परासिया,
छिंदवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत हरई, रावनवाड़ा, दीघा वानी, छिन्दा, और शिवपुरी के ग्रामीणों ने बी.जे. साइडिंग परासिया से शिवपुरी तक सड़क पुराओ निर्माण की अनुमति के लिए जिला कलेक्टर (एस डीएम) को एक पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में जगह जगह गढ़ों के कारण उन्हें आवागमन में असुविधा होती है, विशेषकर जब भारी वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं।तो छती का डर बना रहता है कि कब कौन सी घटना जो जाये सड़क में इतने गढ़ों होने के बाद भी भारी वाहन की स्पीड में कोई कमी नहीं आई वह ग्राम से गुजरते समय भी स्पीड अच्छी खासी बनी रहती है l
ग्रामीणों का आरोप है कि गढ़ों रहित सड़क से क्षेत्र के विकास में रुकावट आ रही है। कई सालों से इस सड़क में गढ़ों होने से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अगर सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया, तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य की अनुमति देने और इसे पूरा करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे सात दिन बाद चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस पत्र की एक प्रति संबंधित पुलिस प्रशासन और w c l पेंच एरिया के अधिकारियों को भी सौंपी गई है।
ग्रामीणों की इस अपील के बाद अब देखना होगा कि प्रशासन उनकी मांगों पर क्या कदम उठाता है।

