कार्यकर्ताओं के कदम से कदम मिलाकर भाजपा को करेंगे बेनक़ाब सुनील उईके
भाजपा के इशारे पर जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को परेशान करने वालों के खिलाफ सड़क पर उतरेगी काँग्रेस विश्वनाथ ओक्टे
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता तामिया :- जिले भर के संगठन में भारी फेरबदल करने के बाद काँग्रेस पार्टी ने एकबार फिर क्षेत्र में अपनी गतिविधि को तेज करते हुए अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद से शांत बैठी काँग्रेस पार्टी में अचानक बढ़ी इस सक्रियता को काँग्रेस को मजबूत कर भाजपा को घेरने की कवायत के रूप में देखा जा रहा है। बीते कुछ दिनों से जिले में काँग्रेस के द्वारा दीवाली मिलन, नव नियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलनों का लगातार आयोजन कर निराश होकर अपने घर मे बैठे कार्यकर्ताओं में जोश भरकर उन्हें सक्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को तामिया में भी ब्लॉक काँग्रेस के द्वारा काँग्रेस जिलाध्यक्ष एवं विधायक की विशेष उपस्थिति में दीवाली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वनाथ ओक्टे के पुनः जिलाध्यक्ष, गोविंद राय को पुनः जुन्नारदेव विधानसभा के प्रभारी, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके को प्रदेश काँग्रेस के महासचिव, आनंद वक्षी को अनुसांगिक संगठनों के जिला प्रभारी, घनश्याम तिवारी को तामिया ब्लॉक एवं विनोद निरापुरे को चावलपानी उपब्लॉक के पर्यवेक्षक, राजेन्द्र ठाकुर को ब्लॉक एवं उमरावशा उईके को चावलपानी उप ब्लॉक के अध्यक्ष बनने पर तथा जमील खान को कई वर्ष तक तामिया ब्लॉक में पर्यवेक्षक के रूप में अपनी सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री ओक्टे ने कहा कि कोई कितना भी षडयंत्र कर ले कमलनाथ जी को छिन्दवाड़ा से अलग नही कर सकता छिन्दवाड़ा और कमलनाथ जी एक दूसरे के पूरक है। उनके एवं नकुलनाथ के कार्यो को जिले की जनता कभी भूल नही सकती। आज भले ही नकुलनाथ जी सांसद नही है और न ही प्रदेश में हमारी सरकार नही है इसका ये मतलब नही है कि हम कही से कमजोर है। भाजपा के इशारे पर हमारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को परेशान करने वालों के खिलाफ जल्द ही पूरी काँग्रेस पार्टी सड़क पर उतरेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए जुन्नारदेव विधायक एवं प्रदेश महासचिव सुनील उईके ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को पूरी शिद्दत के साथ पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान देना पड़ेगा। भाजपा सरकार ने आम जनता को लूटने के साथ साथ पूरे देश को बरबाद कर दिया है। आज इस बैठक में हम यह संकल्प लेते है कि जिला काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ताओं के कदम स कदम मिलाकर गाँव गाँव घर घर जाकर जनता के सामने पूरी भाजपा को बेनक़ाब करेंगे।
अपने उद्बोधन में वरिष्ठ काँग्रेस नेता आनंद बक्षी ने पदाधिकारियों को ब्लॉक काँग्रेस एवं अनुसांगिक संगठन को आपसी तालमेल बनाकर पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में जबाबदारी के साथ कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक को विधानसभा प्रभारी गोविंद राय, घनश्याम तिवारी, विनोद निरापुरे, मनमोहन साहू, राजेन्द्र ठाकुर, उमरावशा उईके, जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम, रंजना ठाकुर, सुधीर आहाके ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गेंदालाल साहू, बल्लू सोनी, दिनेश मालवीय ने एवं आभार प्रदर्शन भागचंद साहू ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे दीवाली के अवसर पर सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्नेह भोज का आनंद भी लिया। इस अवसर पर इंद्र कुमार बत्रा, नरेश राय, हरिराम पटेल, तिलकवती वंदेवार, गौरी कुवंर ठाकुर, पार्वती डेहरिया, शारदा टोपालिया, राजेश राय, शंकर पाल, हरीश उईके, राधेलाल साहू, जीतेन्द्र अग्रवाल, अंकित राय, राजबल शा धुर्वे, योगेश सूर्यवंशी, मोहित चौकसे,सरपंच अनिल भारती, बल्लू सोनी, जीतेन्द्र शा उईके, प्यारेलाल उईके, अनिल साहू, राजदीप साहू, कादिर भाई, जगदीश यदुवंशी, सुरेन्द्रशा, शोभाराम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

