जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा के ग्राम बिजोरी में तेंदूपत्ता संग्रहण हेतु ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य पेसा एक्ट समिति द्वारा किया जाएगा।
गौरतलब है कि पहले यह कार्य वन विभाग द्वारा संचालित किया जाता था। हालांकि, शासन के नए निर्देशों के अनुसार, तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य अब पेसा एक्ट समिति को सौंपा गया है। समिति आगामी दिनों में ग्रामीणों से यह कार्य कराएगी।
बैठक में ग्राम सरपंच राजेंद्र लोबो, ग्राम सचिव स्वरूप मालवीय, पेसा एक्ट समन्वयक चंद्रभान धुर्वे, पेसा एक्ट समिति के सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस निर्णय का स्वागत किया और तेंदूपत्ता संग्रहण में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया।
यह निर्णय ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त करने और शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से लिया गया है।

