छिंदवाड़ा।नवंबर 2024 - थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआ खेल रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग ग्राम मोसेवाड़ी में स्कूल के पास मैदान में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
1. सतीश (उम्र 38 वर्ष) निवासी ग्राम मोनगांव।
2. अखिलेश (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम मोसेवाड़ी।
3. सतीश पटेल (उम्र 34 वर्ष) निवासी ग्राम मोनगांव।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 6500 रुपये नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। इन आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विशेष भमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत थाना प्रभारी देहात, उपनिरीक्षक रामकुमार बघेल, आरक्षक – सीम राम बघेल, ब्रजेश पाल, शेरसिंह रघुवंशी, विजय संमोढ़िया, और सीताराम उदके का विशेष योगदान रहा।
सहयोगी जनता, सक्रिय पुलिस, सुरक्षित समाज