दीपावली के शुभ अवसर पर 501 दीपक प्रज्वलित कर मनाया गया दीपावली का पावन पर्व
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जुन्नरदेव आई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी जुन्नारदेव में दीपावली का त्यौहार समस्त पहलवान खिलाड़ियों एवं उनके माता-पिता गुरुजनो के साथ भव्य रूप से मनाया गया इस अवसर पर पूजन हेतु अकादमी के अध्यक्ष निलेश डिंकल शुक्ला,उपाध्यक्ष नितिन राजोरिया, अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी दिलीप दरियापुरकर,अकादमी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रमुख कोच योगेश
रुखमांगद कोषाध्यक्ष सरिता रुखमांगद द्वारा माता लक्ष्मी,गणेश,सरस्वती,कुबेर एवं नारायण देवता का पूजन अर्चन किया गया इसके पश्चात सभी खिलाड़ियों एवं माता-पिता को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं सुरक्षित तरीके से दीपावली सेलिब्रेशन करने का संदेश दिया गया साथ ही बताया गया कि हिंदू धर्म के अनुसार दीपावली का पर्व कब क्यों और किस लिए मनाया जाता है। सभी बच्चों ने अकादमी में रंगारंग रंगोलिया डालकर ग्राउंड को रंगोली से सजा दिया एवं 501दीपक जलाकर अपने प्रेक्टिस वाले ग्राउंड को दीपावली के अवसर पर जगमगा दिया इस अवसर पर अकादमी में सुरक्षित तरीकों से स्काई फटाके फोड़ कर दीपावली का त्यौहार मनाया गया एवं त्योहार से संबंधित समस्त संस्कारिक रीति रिवाज को देखते हुए इस दीपावली के अवसर पर समस्त घरों में होने वाली पूजन अर्चन की जानकारी देते हुए त्योहारों पर बड़ों बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने हेतु सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया गया।