अपराध नियंत्रण और सुरक्षा होगी प्राथमिकता: अजय पांडे
छिंदवाड़ा। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने आज पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह सहित पुलिस स्टाफ ने उनका भव्य स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक और सशक्त रणनीतियों का उपयोग किया जाएगा।
श्री पांडे ने कहा, "हमारी प्राथमिकता अपराध दर को कम करना, महिला सुरक्षा को सशक्त बनाना और पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है। इसके साथ ही शिकायतों के त्वरित समाधान और पारदर्शिता के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।"
इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवागत पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

