सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि संभव है
पेंच क्षेत्र के द्वारा दिनांक 28.10.2024 से 03 .11. 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया । इस दौरान पेंच क्षेत्र टीम के मुखिया अनूप हंजूरा महाप्रबंधक पेंच क्षेत्र के कुशल मार्गदर्शन में कंपनी कर्मचारीयों एवं केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता, रांगोली प्रतियोगिता में भाग लिया । सतर्कता जागरूकता सप्ताह में नुक्कड़ नाटक एवं कव्वाली की प्रस्तुति दी गई सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सप्ताह भर विभिन्न स्थानों व इकाइयों में नुक्कड़ नाटक और कव्वाली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित किया गया दिनांक 04.11.2024 को महाप्रबंधक कार्यालय के टेनिस ग्राउंड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओ में विजेताओ को पुरस्कृत किया गया समापन एवम पुरुषकार वितरण कार्यक्रम में मंडल सर महाप्रबंधक संचालन वाए शशीधर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राय मैडम मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनी सर,वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक एस.के डेहरिया कार्मिक प्रबंधक प्रशासन नेहा चित्ते जी कार्मिकप्रबंधक क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य रोहिताश वर्मा मंगेश मुंद्रेकर जी तिरुमल राव उपस्थित रहे समापन कार्यक्रम में पेंच क्षेत्र की नुक्कड़ टीम ने भ्रष्टाचार मिटाने संबंधी कव्वाली से लोगों का मन मोह लिया साथ ही नुक्कड़ नाटक के द्वारा शासकीय संस्थानों में हो रहे भ्रष्टाचार एवम उन्हें रोकने संबधी प्रस्तुति देते हुए लोगों को भारत को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया गया । नुक्कड़ टीम के कलाकार मोहन सिंह ठाकुर विनोद मंडलोई अंकित ताम्रकार विशाल सिंह राजपूत रविंद्र बाथरी किशोर मारपे अनूप ताई बड़े रघुनंदन शर्मा राजेश नाग अमित यादव एवं उषा वर्मा मेघा गर्ग अपनी प्रस्तुति दी । प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को महाप्रबंधक पेंच क्षेत्र के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।