भोपाल के चिरायु मेडिकल कालेज से दवाइयाँ एवं अत्याधुनिक जाँच उपकरण पहुँचे शिविर स्थल
सुपर स्पेशियलिटी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल एवं मेडिकल स्टाफ का जुन्नारदेव पहुँचना हुआ प्रारम्भ
पार्किंग के लिए नेहरू स्टेडियम हुआ आरक्षित
विधयाक सुनील उईके एवं चिरायु प्रबंधन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से लाभ उठाने की अपील की
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जुन्नारदेव :- जुन्नारदेव विधानसभा के निवासियों को उच्च स्तरीय निःशुल्क उपचार की सुविधा के लिए विधायक सुनील उईके के विशेष आग्रह पर भोपाल के चिरायु मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल के द्वारा 23 एवं 24 नवंबर को प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ शिविर स्थानीय शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ठ विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को आसानी मिल सके इसलिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। बीती रात से ही चिरायु मेडिकल कालेज का प्रबंधन एवं स्टाफ के दलों का जुन्नारदेव पहुँचना प्रारम्भ हो गया है। गुरुवार की रात को ही ट्रकों के माध्यम से जाँच उपकरण एवं दवाइयां भी जुन्नारदेव पहुंच चुकी है जिन्हें शुक्रवार को देर रात्रि तक व्यवस्थित कर सारी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर दिया गया है। शिविर में सेवा देने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक भी शुक्रवार को ही जुन्नारदेव पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। शिविर में मरीजों की जाँच एवं उपचार के लिए कई अलग अलग ओ पी डी बनाई गई है।शिविर में आने वाले मरीजों को पंजीयन के बाद संबंधित ओपीडी तक पहुंचाने एवं मार्गदर्शन के लिए बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष वालिंटियर तैनात किए जा रहे है। जुन्नारदेव विधानसभा में अपनी तरह का पहला स्वास्थ्य शिविर लगने के कारण यहॉं पर हजारों की संख्या में लोगों के पहुँचने का अनुमान है, इसलिए शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ठ विधालय से सटे नेहरू स्टेडियम को पार्किंग के लिए आरक्षित किया है।
शिविर में जाँच के बाद जिन मरीजों को चिरायु मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल रेफर किया जाएगा उनके लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है।
चिरायु प्रबंधन एवं जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि शिविर में सहयोग प्रदान करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का लाभ दिलाए।

