24 से 26 जम्मू यूनिवर्सिटी में दिखाएंगे शहर के 17 पहलवान खिलाड़ी अपना जौहर
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता जुन्नरदेव नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप जम्मू हेतु खिलाड़ी रवाना।UWW यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से मान्यता प्राप्त फेडरेशन ऑफ इंडिया की नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में शहर में संचालित आई मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी के 17 पहलवान खिलाड़ी आगामी 24 से 26 नवंबर तक आयोजित जम्मू-कश्मीर राज्य के जम्मू यूनिवर्सिटी में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मार्शल आर्ट कोच नेशनल रेफरी योगेश रुखमांगद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह खिलाड़ी 22 नवंबर को पंचवली एक्सप्रेस से इटारसी होते हुए जम्मू के लिए रवाना होंगे। ग्रेपलिंग खेल महाभारत काल में मल्लयुद्ध नाम से जाना जाता था इस खेल के सभी बालक/बालिका पहलवान खिलाड़ी अपने-अपने आयु एवं वजन वर्ग के गी/नोगी दोनों इवेंट में खेलते नजर आएंगे। इस ग्रेपलिंग प्रतियोगिता हेतु -27कि.ग्रा. नक्ष जैसवाल, -38कि.ग्रा. आरव जैसवाल, -38कि.ग्रा. श्रेया केवट, -30कि.ग्रा. श्रीसमर्थ रूखमांगत, -34कि.ग्रा. डिंकल बरैहया, -34कि.ग्रा. यथार्थ मानकदिवे, -38कि.ग्रा. कुशल कुशवाह, -41कि.ग्रा. सोम विश्वकर्मा, -41कि.ग्रा. वैदिश भूमरकर, -60कि.ग्रा. आवान खान,+88कि.ग्रा. मनन मिश्रा, -48कि.ग्रा. आशना धुर्वे, -50कि.ग्रा. ओम ठाकुर,-52कि.ग्रा. सृष्टि पांडे,-58कि.ग्रा.वरुण सल्लाम, -52कि.ग्रा.दुर्गासाक्षी बैस, -63कि.ग्रा. लक्ष विश्वकर्मा चयनित किए गए। माता पिता एवं गुरुजनों के साथ साथ शहर लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि आई स्पोर्ट्स अकादमी के 17 पहलवाल खिलाड़ी नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में अपना जौहर दिखाएंगे।
शहर के नेशनल चैंपियन में चयनित समस्त खिलाड़ियों को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रमेश सालोड़े, आदिवासी विकास जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुरोध शर्मा,अपील समिति सदस्य संजय जैन,अपील समिति सदस्य संजय जैन,आई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष निलेश शुक्ला,उपाध्यक्ष नितिन राजोरिया, कोषाध्यक्ष सरिता रुखमांगद,जिला स्पोर्ट्स ग्रेपलिंग संघ के जिला अध्यक्ष रोहित पोफली,उपाध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी वतन उपाध्याय भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित सोलंकी,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य आम्रवंशी,कोच हेमा कहार ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। देते हुए प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पदक जीतने हेतु सभी खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की।

