छिंदवाड़ा। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
"वॉश ऑन व्हील" नवाचार की सराहना
बैठक के दौरान जिले के नवाचार "वॉश ऑन व्हील" की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह एक अनूठी पहल है, जो स्वच्छता साथियों को पूर्ण सुरक्षा और गरिमा के साथ काम करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा, "इस नवाचार की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है।"
समीक्षा के दौरान उन्होंने स्वच्छता साथियों को सम्मानित भी किया और इस पहल को देशभर में अपनाने योग्य बताया।
पुलिसिंग पर जोर
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले में पुलिसिंग ऐसी होनी चाहिए कि अपराधियों में डर बना रहे और अपराध नियंत्रित रहें। उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
हैप्पी सीडर तकनीक की प्रशंसा
नरवाई प्रबंधन के लिए जिले में शुरू किए गए हैप्पी सीडर नवाचार और उसके बढ़ते उपयोग को भी मंत्री ने सराहा। उन्होंने इसे किसानों के लिए एक लाभकारी कदम बताते हुए इसे और प्रोत्साहित करने की बात कही।
"लोक पथ" ऐप के लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश
सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर जोर देते हुए श्री सिंह ने "लोक पथ" ऐप के माध्यम से सड़कों के गड्ढों से जुड़ी शिकायतों के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
गुणवत्ता और समय पर पूरा हो निर्माण कार्य
मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों को बेहतर समन्वय और कामकाज में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया।

