विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं अत्याधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध
जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए विधायक सुनील उईके के विशेष आग्रह पर चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा 23 और 24 नवंबर को शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
इस शिविर में सुपर स्पेशियलिटी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न रोगों का निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे। शिविर में डिजिटल एक्सरे, सोनोग्राफी, ईको, ईसीजी, पीएफटी, डायबिटीज, ब्लड टेस्ट और फेफड़ों की कार्यक्षमता की जांच जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जटिल रोगों की स्थिति में मरीजों को भोपाल चिरायु हॉस्पिटल ले जाने, रहने, खाने और दवाओं की व्यवस्था भी चिरायु प्रबंधन द्वारा की जाएगी।
आयुष्मान कार्ड न होने पर भी उपचार निःशुल्क
शिविर में आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ ही ऐसे मरीजों का भी निःशुल्क इलाज किया जाएगा जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है।
उपलब्ध सेवाएं
शिविर में मेडिसिन, कैंसर, हड्डी रोग, स्त्री रोग, श्वास रोग, शिशु रोग, नाक-कान-गला, सर्जरी, चर्म रोग, मानसिक रोग, नेत्र रोग, दंत रोग और हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच और उपचार किया जाएगा। मूक-बधिर बच्चों की जांच और नशा मुक्ति केंद्र की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
पंजीकरण और उपचार के लिए बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, परिचय पत्र, समग्र आईडी, संबल योजना कार्ड या खाद्यान्न पर्ची में से किसी एक की छायाप्रति अनिवार्य है। डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर साथ लाना आवश्यक है।
सुविधाओं का विशेष ध्यान
चिरायु प्रबंधन द्वारा शिविर स्थल पर पेयजल, पार्किंग और अन्य जनसुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही वालंटियर्स पूरे समय सेवा में उपलब्ध रहेंगे। विधायक सुनील उईके और चिरायु प्रबंधन ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि शिविर में अधिक भीड़ से बचने के लिए केवल मरीज और उनके एक सहयोगी ही आएं।
इस शिविर का लाभ उठाने के लिए सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक जानकारी साझा करने का अनुरोध किया गया है।

