जबलपुर/सिवनी
लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मंगलवार को सिवनी जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को 3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई ने सिवनी में हड़कंप मचा दिया है।
कैसे हुई कार्रवाई
लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे ने जानकारी दी कि राकेश कुमार साहू नामक व्यक्ति, जो सिवनी जिले में तीन समूहों में नौ शराब दुकानों का ठेका चलाते हैं, ने शिकायत की थी कि इन दुकानों को बिना रुकावट चलाने के लिए सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश कुमार जैन ने उनसे प्रति माह 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत पर सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाई कि सहायक अधिकारी पवन कुमार झारिया को 3.5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। तय समय और स्थान पर जैसे ही झारिया ने रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली लोकायुक्त टीम में इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, कमल सिंह उईके और नरेश बेहरा समेत कई अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि रिश्वत लेने का पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड किया जाए और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा जाए।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि पवन कुमार झारिया और शैलेश कुमार जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।

