छिंदवाड़ा,lकलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार, राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल ने छिंदवाड़ा जिले में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दल में एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री नीलकंठ पटवारी, और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती श्रद्धा डेहरिया शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान मेसर्स मोतीलाल सुबोध कुमार जैन और मेसर्स पारस कृषि केंद्र के प्रतिष्ठानों पर स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक, पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक और गोदामों में भौतिक रूप से मौजूद उर्वरकों का सघन अवलोकन किया गया। किसानों से उर्वरक खरीद की जानकारी ली गई और उनके बिलों की जांच की गई।
अधिकारियों ने उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही उर्वरक विक्रय करें और सभी उर्वरकों की कीमतें प्रतिष्ठानों पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें।
इसके साथ ही ग्राम सारना में स्थित मेसर्स अनुश्री एग्रो इंटरप्राइजेस और श्री साईं कृषि सेवा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण में कमियां पाई गईं, जिसके चलते इन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया।
अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उर्वरक की गुणवत्ता और कीमत पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। इस तरह के निरीक्षण आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

