कोतवाली थाना परिसर में दिनांक 24 नवंबर 2024 को DJ संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी ने की। बैठक में 25-30 DJ संचालक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने DJ संचालन से संबंधित सख्त दिशा-निर्देश दिए। DJ संचालकों को बताया गया कि DJ का संचालन केवल तय समय-सीमा (रात्रि 10 बजे तक) और निर्धारित डेसिबल सीमा के अंदर ही किया जाए। साथ ही साइलेंस जोन, जैसे अस्पताल, कलेक्टर कार्यालय, जिला कोर्ट, शैक्षणिक संस्थान और बैंक कार्यालयों के 100 मीटर के दायरे में तेज आवाज में स्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि इन नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी DJ संचालकों ने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की सहमति जताई।
पुलिस का यह कदम ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने और सामाजिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से सराहनीय है।

