जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता परासिया /23 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम के मार्गदर्शन में गत दिवस जिले के विकासखंड परासिया में मिलावटखोरों को रोकने के लिये जांच दल द्वारा परासिया क्षेत्र के खाद्य दुकानों व किराना स्टोर्स में खाद्य सामग्री की जांच की गई।
जांच में नायब तहसीलदार परासिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी परासिया एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी परासिया के द्वारा गोयल किराना स्टोर्स परासिया, मणिरतनम ट्रेडर्स परासिया, एस.के.सुपर मार्ट एल.ई.के पास परासिया, मुक्ता ट्रेडर्स परासिया और सुदामा ट्रेडर्स परासिया में जांच के दौरान पैकिंग एवं साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये । साथ ही श्री बालाजी वेस्ट प्राईस परासिया में जांच के अंतर्गत पोहा, वनस्पति घी, नमकीन एवं मेगी की लगभग 45 कि.ग्रा. खाद्य सामग्री जिसका मूल्य 2955 रूपये है, की अंतिम (एक्सपायरी) तिथि के बाद भी दुकान में पाये जाने पर उसे नष्ट कराया गया और पोहे का नमूना प्रयोगशाला पहुंचाया गया ।

