उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग की हितग्राही मूलक योजना समुन्नत योजना के अंतर्गत मुर्रा पड़ा प्रदाय किये जाते हैं, जिसमें 15000 रुपए हितग्राही का अंशदान एवं 45000 शासन का अनुदान दिया जाता है। इस प्रकार कुल 60000 रूपये का मुर्रा नस्ल का पड़ा प्रदाय किया जाता है।
इस योजना के तहत आज छिंदवाड़ा जिले के शासकीय शंकर पशु प्रजनन क्षेत्र इमलीखेड़ा में 16 मुर्रा पड़ा उपलब्ध हुए मुर्रा पड़ा का तीन डॉक्टरों की समिति द्वारा सत्यापन किया गया। संतुष्टि के आधार पर 16 मुर्रा पड़ा आज 13 दिसंबर 2024 को इमलीखेड़ा से वितरण किए गए।

