खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा भाटी प्रतिष्ठान के गोदाम की आकस्मिक जांच
जांच में 05 घरेलू गैस सिलेण्डर व एक भट्टी की गई जप्त
सच की आँखे न्यूज़ छिंदवाड़ा :-खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा आज वार्ड नम्बर- 17 लालबाग नगर छिन्दवाड़ा स्थित भाटी प्रतिष्ठान के गोदाम की आकस्मिक जांच की गई। जांच में प्रतिष्ठान में घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग व्यवसायिक रूप से किया जाना पाया गया। जांच के दौरान प्रतिष्ठान के कर्मचारी श्री महेश साहू पिता श्री लखनलाल साहू से 05 घरेलू गैस सिलेण्डर व एक भट्टी जप्त की गई, जिसकी कीमत 13107 रूपये है।
इसके अतिरिक्त जांच दल द्वारा मेसर्स पवार पेट्रोलियम पेट्रोलपंप खजरी रोड छिन्दवाडा की भी जांच की गई। पेट्रोल पंप में शौचालय साफ-सफाई नहीं पाई गई व निःशुल्क हवा के लिये तात्कालिक व्यवस्थायें/सुविधायें सहित प्रसाधन सदैव स्वच्छ रखने के लिये संचालक को निर्देशित किया गया। संबंधित के विरुध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच दल में सहायक आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजु मरावी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तहसील मोहखेड श्री गीतराज गेडाम एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी छिन्दवाडा नगर/तामिया श्री राघवेन्द्र लिल्होरे शामिल थे।

