पत्रकार सुरक्षा कानून पर चर्चा के लिए प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित
मीडिया संगठन ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
पत्रकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश
मठघोघरा के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन का आनंद
. संगठन ने पत्रकारों के हितों के प्रति जताई प्रतिबद्धता
सिवनी जिला टीम के कुशल प्रबंधन की प्रशंसा
मनेश साहू संपादक एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा 9407073701
छिंदवाड़ा। मीडिया संगठन प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी एवं प्रदेश महासचिव यूनुस कुरैशी एवं संभागीय अध्यक्ष राम ठाकरे के आदेश अनुसार एवं तत्वावधान में रविवार को सिवनी जिले के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मठघोघरा, लखनादौन में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश भर से आए पत्रकारों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।
सम्मेलन की मुख्य झलकियां:
मुख्य अतिथि मीडिया संगठन के अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव सिंह जबलपुर संयुक्त वन मंडल अधिकारी गोपाल सिंह, और राष्ट्रीय कथावाचक राकेशानंद महाराज सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान अतिथियों ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने के लिए सतत प्रयास करने और संगठन के प्रदेशव्यापी विस्तार पर जोर दिया।
सम्मेलन में पत्रकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पर्यावरण सुरक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व
मीडिया संगठन ने पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के तहत पर्यावरण सुरक्षा और गौ सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।
*सहभोज और पर्यटन का आनंद:
सम्मेलन के पश्चात सभी उपस्थित पत्रकारों ने मठघोघरा के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए दाल बाटी और भरता का स्वाद चखा। सिवनी जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल और उनकी टीम के कुशल प्रबंधन की प्रशंसा हर तरफ हुई।*मंच *संचालन महेश शर्मा, तहसील अध्यक्ष हर्रई* ने प्रभावी ढंग से किया
मीडिया संगठन ने पत्रकारों के हितों के लिए जताई प्रतिबद्धता
मठघोघरा, लखनादौन में पत्रकार सम्मेलन और वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न लखनादौन। रविवार को मठघोघरा के सुंदर प्राकृतिक परिवेश में आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से पत्रकार जुटे। कार्यक्रम का आयोजन मीडिया संगठन सिवनी जिला इकाई द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य* पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए व्यापक चर्चा करना था। *इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी ने कहा*
कि पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए संगठन हर स्तर पर प्रयासरत रहेगा।
सम्मान समारोह और वृक्षारोपण:
कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव:
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने मठघोघरा की सुंदरता और झरने का आनंद लिया। सहभोज के दौरान दाल बाटी और भरता का स्वाद सभी को खास पसंद आया। *सिवनी जिला महासचिव रामनरेश पटेल और प्रदेश पदाधिकारी बबलेश डेहरिया* और उनकी टीम के प्रबंधन को सराहा गया।यह सम्मेलन पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को निभाने का प्रेरक मंच साबित हुआ।
बड़ी-बड़ी गुफाओं के बीच झरनों का आनंद*
मठघोघरा के प्राकृतिक सौंदर्य ने कार्यक्रम में शामिल मीडिया संगठन के अधिकारियों और सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गुफाओं के बीच बहते झरनों और हरे-भरे वातावरण के बीच उपस्थित सदस्यों ने न केवल पर्यावरण का आनंद लिया, बल्कि इस अनुभव को यादगार बताया।
यह कार्यक्रम प्राकृतिक सौंदर्य के संरक्षण और इसके महत्व पर जोर देने का प्रेरणादायक प्रयास भी साबित हुआ।

