नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अजय पांडे का जुन्नारदेव थाने का प्रथम निरीक्षण
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अजय पांडे का जुन्नारदेव थाने का प्रथम निरीक्षण
छिंदवाड़ा। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक, आईपीएस अजय पांडे ने अपने पहले प्रवास के दौरान जुन्नारदेव पुलिस अनुविभाग के थाना जुन्नारदेव का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। उन्होंने मालखाना, रिकॉर्ड रूम और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए थाना स्टाफ की समस्याओं को समझा और उनके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी अजय पांडे ने जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से मुलाकात कर संवाद किया। उन्होंने पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओपी राजेश बंजारे, थाना प्रभारी राकेश बघेल, पुलिस कर्मी मुकेश डोंगरे, मनोज चौधरी, पूनम उईके सहित एसडीओपी कार्यालय और थाना स्टाफ मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक के इस दौरे से जुन्नारदेव क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की उम्मीद जताई जा रही है।

