जुन्नारदेव: नगर के अंबेडकर तिराहा से रामपुरे पानी की टंकी तक 21 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए राजस्व विभाग ने बुधवार को सड़क की नपाई शुरू की। नपाई के दौरान नेहरू स्टेडियम के पास कई दुकानों को अतिक्रमण की श्रेणी में पाया गया, जिन्हें हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
सड़क निर्माण के लिए किए जा रहे इस सीमांकन कार्य से व्यापारी असंतुष्ट हैं। उनका कहना है कि नपाई में गलतियां की गई हैं, जिससे उनकी दुकानें अतिक्रमण में आ रही हैं। नाराज व्यापारियों ने एकजुट होकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जुन्नारदेव को ज्ञापन सौंपा और नपाई दोबारा नियम अनुसार कराने की मांग की।
राजस्व विभाग की कार्यवाही
राजस्व विभाग ने सड़क निर्माण के लिए तय मानकों के आधार पर सीमांकन किया। 21 मीटर चौड़ी सड़क में आने वाले अतिक्रमण चिन्हित किए गए और उन पर निशान लगाए गए। तहसीलदार राजेंद्र टेकाम ने बताया कि नपाई की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों की प्रतिक्रिया
व्यापारियों का कहना है कि नपाई में मानकों का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है। इससे उनकी दुकानें अनावश्यक रूप से अतिक्रमण में आ रही हैं। व्यापारी संघ ने मांग की है कि नपाई कार्य को नियमों के अनुसार पुनः संपन्न किया जाए।
तहसीलदार का बयान
"पटवारी दल को सीमांकन के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी।"
- राजेंद्र टेकाम, तहसीलदार जुन्नारदेव

