एक सप्ताह के लिए आरसीवीपी नरोन्हा एकेडमी से जिले में फील्ड विजिट के लिए आए थे प्रशिक्षु इंजीनियर्स
कलेक्टर ने प्रशिक्षु इंजीनियर्स से शासकीय सेवा के दौरान पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने और समय व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरे कराने के संबंध में मार्गदर्शन दिया
सच की आँखे न्यूज़ छिंदवाड़ा:- जिले में आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी द्वारा 09 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक 21 लोक निर्माण विभाग के प्रशिक्षु इंजीनियर्स (सहायक यंत्री/उप यंत्री) का ग्रामीण/ब्लॉक का भ्रमण कार्यक्रम छिंदवाड़ा जिले में आयोजित किया गया था। इस दौरान उन्हें जिले में निर्मित एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग्स जैसे सीएम राईज स्कूल, छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंस की बिल्डिंग, आर.ओ.बी., ब्रिज, सड़क आदि का मौका स्थल विजिट करवाने के साथ ही निर्माण के विभिन्न तकनीकी पहलुओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच करने की भौतिक विधियां सिखाईं।
भ्रमण पूर्ण होने के उपरांत आज सभी प्रशिक्षु इंजीनियर्स ने कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाग्रह में आयोजित बैठक में अपने तकनीकी अनुभव साझा किए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशिक्षु अधिकारियों को शासकीय सेवा के दौरान अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीको को साझा किया एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही कहा कि इंजीनियर्स देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, सभी निर्माण कार्य आप पर भरोसा रखते हुए ही स्वीकृत किए जाते हैं और शासन एक बड़ी राशि निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत करता है। इसीलिए आपको दिए गए सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता और समय के साथ पूरे हों, इसके लिए पूरी कर्तव्य निष्ठा से कार्य करें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू., अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु, एमपीआरडीसी, एमपीआरआरडीए, बीडीसी एवं अन्य निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने भी अपना तकनीकी मार्गदर्शन प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रदान किया।

